बिश्वजीत शर्मा,
साहेबगंज: बीएसके काॅलेज बरहरवा में NSS इकाई एक, दो, तीन, चार एवं पांच के द्वारा भारत सरकार महिला एवं बाल विकास विभाग और वस्त्र मंत्रालय के निर्देशानुसार एवं युवा कार्यक्रम खेल मंत्रालय के आलोक में national girl child day” के रूप में मनाया गया.
इस अवसर पर “बेटी बचाओ बेटी पढाओ अभियान” विषयो पर भी कार्यक्रम आयोजित किए गए. कार्यक्रम का उद्घाटन प्राचार्य डा0 सुधीर कुमार सिंह ने किया.
इस मौके पर NSS के सभी इकाई के पदाधिकारी डॉ0 श्यामकिशोर सिंह, डॉ0 कश्यप बाल गोबिंद, डॉ0 चंदन कुमार बोहरा, डॉ0 रंजनकांत साहा के अलावा स्वयं सेवक मौजूद थे.
वहीं दूसरी ओर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना महिला एवं बाल विकास मंत्रालय, स्वास्थ्य मंत्रालय, परिवार कल्याण मंत्रालय एवं मानव संसाधन विभाग की ओर से एक संयुक्त पहल के रूप में समन्वित एवं अभिसरित प्रयासों के अंतर्गत बालिकाओं को संरक्षण और सशक्त करने के लिए दिनांक 21 जनवरी 2015 को शुरू किया गया है. जिसे निम्न लिंगानुपात वाले 100 जिलों में प्रारंभ किया गया.
इस योजना का मुल उद्देश्य बालिकाओं का अस्तित्व एवं सुरक्षा सुनिश्चित करना है, इसकी शिक्षा को भी सुनिश्चित करना है. इन्हें शोषण से बचाना और सही गलत के बारे में अवगत कराना तथा शिक्षा के माध्यम से लडकियों को समाजिक एवं वित्तीय रुप से स्वतंत्र बनाना है.
इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सभी पदाधिकारियों ने कहा कि आज महिलाएं देश के हर क्षेत्र में अग्रणी है. ये किसी भी मायने में पुरुषों से कम नहीं है.
वहीं कार्यक्रम में रावटॅ थॉमस, शाहिन तनवीर, आभा बर्षा, बिक्रम, पारथो आदित्य स्वयं सेवक उपस्थित थे और वहां मौजूद लोगों को संबोधित भी किया.