रांची: प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष केशव महतो कमलेश पूर्व विधायक ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस की जांच समिति 27 जनवरी को सांसद गीता कोड़ा के नेतृत्व में बुरूगुलिकेरा गांव की दौरा करेगी.
उन्होंने कहा कि तीन दिनों के अदंर घटना के कारणों की वास्तविकता की जांच कर मृतक परिवारों से भी मिलकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी को अपना प्रतिवेदन समर्पित करेगी.
ज्ञातव्य है कि झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ रामेश्वर उरांव ने कल ही पश्चिमी सिंहभूम जिला के गुदड़ी प्रखंड के बुरुगुलिकेरा गांव में दो गुटों के बीच आपसी विवाद के कारण सात लोगों की निर्मम हत्या की वास्तविकता की जांच के लिए एक जांच समिति की गठन किया है. जिसमें गीता कोड़ा, सांसद की अतिरिक्त सोना राम सिंकू, माननीय विधायक, नियेल तिर्की, पूर्व मंत्री, गीताश्री उरांव, पूर्व मंत्री, काली चरण मुंडा, पूर्व विधायक को सदस्य एवं रमा खलखो, जोनल को-ऑर्डिनेटर को सदस्य सचिव बनाया है.