चतरा: गृह प्रवेश के शुभ अवसर पर आयोजित सात दिवसीय भागवत गीता पाठ शुरु हुई. कलश यात्रा में मंत्री सत्यानन्द भोगता मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए. उन्होंने श्रद्धालुओं को मंडप के पास कलश देकर यात्रा के लिए रवाना किया. शहर भ्रमण करते हुए कलश यात्री हेरुवा नदी तट पर पहुंचे और यहां वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ कलश में जल भरा गया.
इसके बाद पुनः शहर भ्रमण करते हुए कलश यात्री गृह मंडप के पास पहुंचे और विधि विधान से कलश स्थापित किया गया. इस दौरान लोगों को संबोधित करते हुए माननीय मंत्री ने कहा कि पूजा पाठ के आयोजन से गांव का वातावरण शुद्ध होता है. यज्ञ का आयोजन हमारे पूर्वजों से चलता आ रहा है.
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष नवल किशोर यादव, नगर परिषद उपाध्यक्ष सुदेश उर्फ फंटूश, पूर्व नगर अध्यक्ष जमुना प्रसाद ,देव सोनी,महेंद्र यादव,गौरी यादव,उदय दांगी,भोला वर्मा ,सौरभ अग्रवाल समेत कई लोग शामिल थे.