बिश्वजीत शर्मा,
साहेबगंज (पतना): आज दिनांक 25/1/2020 दिन शनिवार को बीएसके काॅलेज बरहरवा में NSS यूनिट के तत्वावधान में मतदाता दिवस मनाया गया. इस कार्यक्रम का उद्घाटन महाविद्यालय के प्राचार्य डा0 सुधीर कुमार सिंह ने किया.
इस मौके पर NSS युनिट के डा0 श्यामकिशोर सिंह, डा0 कश्यप बाल गोबिंद, डा0 रंजनकांत साहा, डा0 चंदन कुमार बोहरा ने भी संबोधित किया.
तत्पश्चात सभी युनिट के स्वंय सेवकों को इस बात की शपथ दिलाई गई कि प्रत्येक नागरिक को मतदान में हिस्सा लेना चाहिए और निर्भीक होकर विना भेद-भाव, जात, लिंग, धर्म से ऊपर उठकर अपना मतदान करना चाहिए, ताकि एक मजबूत लोकतंत्र का निर्माण हो सके.
इस मौके पर स्वंय सेवक तनवीर आलम, श्वेता कुमारी, दिनानाथ महतो, देवेन्द्र, शाहिल, आभा कुमारी आदि मौजूद थे. अंत में राष्ट्रीय गान के साथ कार्यक्रम को समाप्त किया गया.