ओडिशा (भुवनेश्वर): भुवनेश्वर के बीजू पटनायक हवाई अड्डा परिसर में शुक्रवार रात निर्माणाधीन भवन की छत गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. परिसर में टर्मिनल- 1 और टर्मिनल -2 को जोड़ने के लिए भवन निर्माण किया जा रहा है. मृतक की पहचान अंतर्यामी गुरु के रूप में हुई.
हवाई अड्डा के अधिकारियों का कहना है कि गुरु ट्रक में हेल्पर था. हादसे के बाद उसे फौरन अस्पताल पहुंचाया गया पर उसे बचाया नहीं जा सका.
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि हादसे वक्ते 10- 12 लोग काम कर रहे थे. अचानक छत के भरभरा जाने से एनडीआरएफ, ओड्राफ और अग्निशमन विभाग की टीमें मौके पर पहुंची.
अग्निशमन विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि छत के गिरने से कई लोग स्टील और कंक्रीट में फंस गए. स्टीट और कंक्रीट को कटर से काटकर लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया. खोर्धा के जिलाधिकारी सीतांशु राउत ने कहा कि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.