बिश्वजीत शर्मा,
साहेबगंज (बरहरवा): बाजार क्षेत्र में संचालित विभिन्न लाॅज एवं गेस्टहाउस में कल रात बरहरवा पुलिस ने जांच अभियान चलाया. जांच के दौरान पुलिस ने सभी लाॅजों एवं गेस्टहाउस में ठहरने वाले लोगों के नाम एवं पता के बारे में जानकारी लिया. साथ ही उनके आधार कार्ड या कई अन्य दस्तावेज की भी बारिकी से जांच-पड़ताल किया.
वहीं लाॅज संचालकों से ठहरने वाले ग्राहकों की जानकारी ली एवं उनका रजिस्टर को भी देखा. इसके अलावा लाॅज संचालकों को पुलिस के द्वारा कुछ दिशा-निर्देश भी दिया गया.
इस मौके पर बरहरवा थाना के प्रतिशु पु0अ0नि0 सौरभ कुमार, प्रतिशु पु0अ0नि0 उमेश चन्द्र महतो के अलावा पुलिस के जवान मौजूद थे.