पंजाब: चंडीगढ़ स्थित पोस्टग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च (पीजीआईएमईआर) की इमारत के सबसे ऊपरी मंजिल पर सोमवार सुबह आग लग गई, जिससे मरीजों में अफरा-तफरी मच गई. हालांकि किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है. आग पर काबू पा लिया गया है.
पीजीआईएमईआर की नेहरू इमारत के डी ब्लॉक की रसोई में सुबह आग लग गई. ऊपरी मंजिल पर सर्जिकल वार्ड्स, प्राइवेट कमरों के साथ-साथ एक ऑपरेशन थिएटर है.
माना जा रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी है.
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि रसोई में रखे कुछ एलपीजी सिलेंडरों ने आग पकड़ ली और धमाके भी सुने गए.