सूर्यकांत कमल,
चतरा: रिम्स में इलाजरत राजद अध्यक्ष सह बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव से मुलाकात करने सोमवार को राबड़ी देवी रांची पहुंची. यहां बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर हेमंत कैबिनेट के मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने सपरिवार बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी का स्वागत किया.
इस दौरान दोनों के बीच घंटो राजनीतिक चर्चा हुई. मंत्री भोक्ता ने प्रदेश में राजद की स्थिति और वर्तमान राजनीति से अवगत कराते हुए राबड़ी को राज्य में उत्पन्न समस्याओं से अवगत कराया.
मौके पर राबड़ी देवी ने हेमा सरकार में शामिल राजद के इकलौते विधायक सत्यानंद भोक्ता को प्रदेश की जनता की समस्याओं पर ध्यान देते हुए उन्हें सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं को समाज के अंतिम और जरूरतमंद परिवारों तक पहुंचाने की बात कही.
उन्होंने कहा कि चतरा की जनता ने इस उम्मीद और विश्वास के साथ राजद को अपना समर्थन दिया है कि उनके विगत दस वर्षों से अधूरे पड़े सपने साकार होंगे. उन्हें न सिर्फ सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिलेगा बल्कि क्षेत्र का भी समुचित विकास होगा. मंत्री से मुलाकात के दौरान राबड़ी देवी ने उन्हें भाजपा को भी आड़े हाथों लिया.
उन्होंने कहा कि लंबे समय तक प्रदेश में राज करने वाली भारतीय जनता पार्टी विकास के बजाय बदले की राजनीति करती है. जिसका जवाब जनता ने उन्हें सत्ता से बेदखल कर दे दिया है.
राबड़ी देवी ने कहा कि राजद हमेशा से गरीब गुर्गों की आवाज बनकर मुखर रही है. इस बार भी जनता ने प्रदेश में महागठबंधन की सरकार बनाकर गरीबों के उत्थान का मौका दिया है.
राबड़ी ने कहा कि हेमंत कैबिनेट में शामिल राजद आम लोगों के हर उम्मीदों पर खरा उतरेगी.
इस दौरान मौके पर प्रदेश अध्यक्ष अभय सिंह समेत दर्जनों राजद नेता और कार्यकर्ता उपस्थित थे.