रांची: अरबों रुपये के बहुचर्चित चारा घोटाले में सजायाफ्ता लालू प्रसाद यादव से सोमवार को उनकी पत्नी और बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी तथा बेटी मीसा भारती रिम्स में मुलाकात की.
राजधानी रांची के रिम्स स्थित पेइंग वार्ड में करीब ढाई घंटे की मुलाकात के बाद बाहर निकलने के बाद राबड़ी और मीसा ने पत्रकारों से बातचीत नहीं की.
पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी लालू से मुलाकात के बाद प्रोजेक्ट भवन पहुंची, जहां उन्होंने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात की. इस दौरान राबड़ी ने हेमंत सोरेन को शुभकामनाएं दी.
दो साल से अधिक समय से रांची के बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा में सश्रम कारावास की सजा काट रहे लालू प्रसाद की यह राबड़ी देवी से पहली मुलाकात थी. लालू प्रसाद और राबड़ी देवी के बीच हुई इस मुलाकात को कई मायने में अहम माना जा रहा है.
बताया जा रहा है कि इस मुलाकात के दौरान राबड़ी देवी अपने पति लालू प्रसाद यादव की सेहत की जानकारी ली, वहीं खुद की सेहत के बारे में भी जानकारी दी.
वहीं लालू प्रसाद के जेल जाने के बाद परिवार के मुश्किल हालात पर भी चर्चा हुई, जबकि बहु एश्वर्या प्रकरण पर भी चर्चा हुई. इसके अलावा जिस तरह से परिवार के खिलाफ कानूनी शिकंजा कसता जा रहा है, उस पर भी बातचीत हुई. जबकि आगामी विधानसभा चुनाव तथा तेजस्वी यादव के नेतृत्व में चुनाव लड़ने, पार्टी के बड़े नेताओं को साथ लेकर चलने और तेजस्वी यादव की शादी पर भी चर्चा की संभावना जतायी जा रही है.