मुंबई: शेयर बाजार में तेजी का रुख देखा जा रहा है. बीएसई सेंसेक्स 164.71 अंकों की मजबूती के साथ 41,131.57 पर कारोबार करता हुआ देखा गया है. निफ्टी 59.1 अंकों की बढ़त के साथ 12,114.90 पर कारोबार करता हुआ नजर आया.
कारोबार शुरू होने के कुछ ही देर बाद सेंसेक्स 283.58 अंकों की तेजी के साथ 41,250.44 पर पहुंच गया. सेंसेक्स की 30 कंपनियों में से TCS और HDFC को छोड़ अन्य सभी के शेयर ऊपर चढ़कर कारोबार करते हुए देखे गए. बसे ज्यादा 2 फीसदी की तेजी टाटा स्टील के शेयरों में है.
निफ्टी पर भी सभी सेक्टोरल इंडेक्स बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं. सबसे ज्यादा 1.34 फीसदी की तेजी मेटल शेयरों में देखी जा रही है.
मंगलवार को बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ था. सेंसेक्स में करीब 188 अंकों की गिरावट रही और यह 40,966.86 के स्तर पर बंद हुआ. जबकि, निफ्टी में करीब 59 अंकों की कमजोरी रही और यह 12,060.25 के स्तर पर बंद हुआ. सोमवार को भी शेयर बाजार गिरकर निपटा था.