गुमला: चैनपुर थाना परिसर में सरस्वती पूजा के उपलक्ष्य में शांति समिति की बैठक थाना प्रभारी सुदामा राम की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई.
इस अवसर पर राम ने लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि सरस्वती पूजा पूरे प्रखण्ड में मनाया जाता है. प्रखण्ड के सभी गांव-टोलों में हर्षोल्लास के साथ बच्चे, युवक मनाते हैं. लड़ाई झगड़ा नहीं करना है. अफवाह से बचे समाज में आपसी भाईचारा, सदभावना के साथ मनाये तथा किसी भी तरह की घटना पर पुलिस को सूचना दें.
पुलिस आपकी सेवा के लिये तत्पर है. इस बैठक में चैनपुर के सभी पूजा समिति और ग्राम के सभी बुद्धिजीवी वर्ग शामिल थे. सभी समुदाय के लोगों ने शान्ति पूर्ण वातावरण में आपसी मेल, प्रेम से हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी पूजा संपन्न कराने में अपने सहयोग करने की बात कही.
इस मौके पर मुख्य रुप से नीरज शर्मा, अमीत पाण्डेय, अरविन्द मौर्य, कृष्णा कुमार, सत्यम केशरी, बिनीत केशरी, खलील अंसारी, सलामत हुसैन, फरीद खान, अफरोज अंसारी सहित अन्य लोग उपस्थित थे.