गुमला: ख्रीस्तीय एकता प्रार्थना सभा संत जोन्स चर्च चैनपुर में माशीही मैत्री संघ चैनपुर के तत्वाधान में एक भव्य सम्मलेन का आयोजन किया गया. इसमें सर्व कलिस्या समुदायों ने ख्रीस्त एकता का चट्ठानी परिचय दिया.
कार्यक्रम का शुभारम्भ प्रार्थना, वंदना नाच, बाइबिल जुलुस एवं दीप प्रज्वलन से किया गया. मुख्या वक्ता श्रद्धेय फादर राजेंद्र तिर्की ने कहा की ख्रीस्तीय एकता और शांति के संदेशवाहक हैं. मशीह मैत्री संघ के अध्यक्ष फादर अगस्तुस एक्का ने विश्वासियों को संबोधित करते हुए कहा की रास्ते अलग अलग हो सकते हैं, लेकिन मंजिल एक है.
चैनपुर पल्ली पुरोहित और डीन श्रद्धेय फादर रजत एक्का ने देश और समाज के विकास में ख्रीस्तों को आगे आना है और समाज से बुराईंयों को दूर कर उसे विकसित करने की बात कही. वहीं पास्टर बेलस और रोहित ने भी एकता, प्रेम, शांति एवं भाईचारे का सन्देश दिया.
वंदना, नृत्य संत अन्ना मध्य विघालय चैनपुर, बाइबिल जुलुस संत जेवियर्स एवं गायक दल की भूमिका संत अन्ना उच्च विघालय ने निभाया. मंच संचालन जॉन पेट्रिक, फादर विनोद और प्रेम शीतल के द्वारा किया गया.
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से फादर अनूप, फादर नाजय्रियुस, फादर जुएल कुजूर, सिस्टर सुशीला, अन्ना संजीता, हेलेन, ललिता, खुसमरेंन, सर अगस्तुस, मैम मेरी और हजारों की संख्या में ख्रीस्तीय विश्वासी उपस्थित थे.