चतरा: चतरा जिले के सिमरिया थाना क्षेत्र के उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय पतरा और बारा गांव में जंगली हाथियों के झुंड ने देर रात जमकर उत्पात मचाया. हाथियों ने इस क्रम में जहां विद्यालय का दरवाजा तोड़कर मध्याह्न भोजन के लिए रखे चावल को खा लिया और तहस- नहस कर दिया.
वहीं हाथिओं ने इधर बारा गांव निवासी कन्हैया साहू के घर को भी नुकसान पहुंचाया. घर में रखे 50 किलो चावल और दो क्विंटल धान खा गये. इसके साथ ही घरेलू सामानों को रौंदकर तहस-नहस कर दिया. घर में सो रहे लोग किसी तरह जान बचाकर भाग निकले. ग्रामीणों ने हो हल्ला कर व आग जलाकर हाथिओं को केंदू जंगल की ओर खदेड़ दिया.
विद्यालय के सचिव चंद्रिका राम ने बताया कि मध्याह्न भोजन के लिए रखा छह बोड़ा चावल में तीन बोड़ा चावल खा गये और तीन बोड़ा चावल को तहस नहस कर दिया.
दूसरी ओर कन्हैया साहू ने घटना के सन्दर्भ में बताया कि परिवार के सभी लोग सो रहे थे. इस दौरान मध्यरात्रि हाथियों का झुण्ड घर में घुस गया. किसी तरह जान बचाकर घर से बाहर निकले और गांव में हल्ला किया. ग्रामीणों की मदद से हाथियों को भगाया गया.
बताया कि घर में रखे 50 किलो चावल और दो क्विंटल धान खा गये. इसके साथ ही घरेलू सामानों को रौंदकर तहस-नहस कर दिया. भुक्तभोगियों ने वन विभाग से मुआवजा देने की मांग की.
इधर, मुखिया सलेहा खातून ने लोगों को सतर्क रहने और पीड़ित परिवार को मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया.