चतरा: चतरा जिले के मयूरहंड प्रखंड मुख्यालय में बुधवार को आयोजित ‘सरकार आपके द्वार’ कार्यक्रम के मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीणों द्वारा अपनी फरियाद जिला प्रशासन के समक्ष रखा गया. जिसमें दर्जनों मामलों का आन द स्पॉट निष्पादन किया गया.
मामलों के निष्पादन के लिए विभागवार स्टॉल लगाकर संबंधित स्टॉलों के जरिये मामलों के निष्पादन किये गए. इससे पूर्व कार्यक्रम का उद्घाटन उपायुक्त जितेन्द्र कुमार सिंह द्वारा किया गया. उसके बाद उपायुक्त ने स्टॉलों का निरीक्षण भी किया. कार्यक्रम को लेकर ग्रामीणों में काफी उत्साह देखा गया.
इधर, उपायुक्त ने कहा कि कार्यक्रम के माध्यम से जिला प्रशासन गांव तक पहुंचकर ग्रामीणों की समस्याओं का निराकरण करने के साथ -साथ असहाय व जरूरतमंदों को सरकार की योजनाओं का लाभ मुहैया करा रहा है. कार्यक्रम में डीआरडीए निर्देशक अरुण कुमार एक्का व कई अधिकारी समेत जिप सदस्य गूंजा देवी तथा प्रमुख विक्रम सिंह आदि उपस्थित थे.