रांची: रांची के अरगोड़ा थाना क्षेत्र के हरमू सहजानंद चौक के निकट छिनतई कर भाग रहे तीन में से एक युवक को दो लड़कियों ने साहस का परिचय देते हुए दौड़ा कर पकड़ लिया.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, गुरुवार सुबह सहजानंद चौक के निकट स्कूटी पर सवार तीन युवक पैदल जा रही दो लड़कियों में से एक का मोबाइल छीन कर भागने लगे. लेकिन दोनों लड़कियों ने साहस का परिचय देते हुए दौड़ा कर एक युवक को पकड़ लिया और वह स्कूटी से नीचे गिर पड़ा, जबकि उसके दो अन्य साथी भागने में सफल रहे.
बताया गया है कि लड़कियों ने युवक को पकड़ कर पहले पुलिस कंट्रोल रूम में 100 नंबर पर डायल कर सूचना दी, लेकिन संपर्क नहीं होने पर आने-जाने वाले लोगों से मदद की गुहार लगायी. जिसके बाद लोगों ने पकड़ाये गये युवक की पहले जमकर धुनाई की और फिर उसे पीसीआर वैन के हवाले कर दिया.
पुलिस गिरफ्तार युवकों के दो अन्य साथियों के तलाश में भी जुट गयी और इस गिरफ्तारी से शहर में छिनतई की अन्य घटनाओं का भी खुलासा होने की संभावना है.