रांची: लोहरदगा में शांति व्यवस्था-विधि व्यवस्था की स्थिति बने रहे और हालात में तेजी से सुधार होने के बाद जिला मुख्यालय में गुरुवार को कर्फ्यू में छह घंटे की छूट दी जा रही है.
23 जनवरी से लोहरदगा में लागू कर्फ्यू के बाद जिला प्रशासन की ओर से विभिन्न स्त्रोत से प्राप्त अनुरोध पर सम्यक विचारोपरांत के बाद आज सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे और अपराह्न 2 बजे से शाम 5 बजे तक कर्फ्यू में ढील दिये जाने का निर्णय लिया गया.
इस दौरान आवश्यक सामग्रियां यथाः- दवाई, राशन -खाद्य सामग्रियां, दूध, सब्जी इत्यादि दुकाने खुली रही, जबकि निषेधाज्ञा की शेष शर्तें यथावत रही.
कर्फ्यू में ढील मिलने पर लोग अपनी जरूरत की सामग्रियों की खरीद के लिए घरों से बाहर निकले, वहीं दवा दुकान में लोगों की लंबी कतार भी देखी गयी.
हालांकि, जिले सभी सरकारी, गैर सरकारी स्कूल समेत सभी कॉलेज आज बंद रहे और विद्यार्थियों ने सरस्वती पूजा की औपचारिकता पूरी की. वहीं जिले के सभी सरकारी, गैर सरकारी स्कूल आज बंद रहे. हर के कई प्रमुख स्थानों के अलावा मुहल्ले और गलियों में ड्रोन से भी नजर रखी जा रही है. अलग-अलग क्षेत्रों में मजिस्ट्रेट की निगरानी में ड्रोन का संचालन कर वस्तुस्थिति का जायजा लिया जा रहा है. इससे पहले बुधवार को भी दो पालियों में कर्फ्यू में चार घंटे की ढील दी गयी.