सरायकेला खरसावां: सरायकेला पुलिस को हत्या के मामले में बड़ी कामयाबी मिली है. आपको बता दें कि बीते दिनों 25 जनवरी को तिरुलडीह थाना क्षेत्र के गुंदलीडीह गांव में एक कुएं से शव बरामद किया गया था. जिसकी पहचान कूदा गांव के विशेश्वर महतो नामक एक 25 वर्षीय युवक के रूप में की गई थी.
वहीं शुक्रवार को पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए साफ कर दिया है कि प्रेम प्रसंग में युवक की हत्या की गई थी, जिसमें मृतक की प्रेमिका और उसके पति का हाथ था. पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. वहीं पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त सब्बल को भी बरामद कर लिया है.
जानकारी देते हुए चांडिल एसडीपीओ धीरेंद्र नारायण बंका ने बताया कि गांव के ही शादीशुदा महिला के साथ अवैध सबंध के कारण विशेश्वर महतो की हत्या हुई थी. 25 जनवरी को रात के करीब 9 बजे विशेश्वर महतो की लाश गुंदलीडीह स्थित एक कुएं से बरामद हुई थी.
मृतक के साथ अश्विनी महतो की पत्नी का अवैध सबंध था. जिसकी जानकारी मिलने के बाद अश्विनी महतो ने पत्नी के साथ मिलकर युवक की हत्या की योजना बनाई और पति के कहने पर पत्नी ने मोबाइल से कॉल करके युवक को अपने घर बुलाया तथा पति के साथ मिलकर लोहे के सब्बल और दाउली से युवक की हत्या कर साक्ष्य छुपाने के इरादे से शव को कुएं में फेंक दिया था. वैसे अश्विनी महतो तिरुलडीह डेली मार्केट में पान दुकान चलाता था जिसने घटना के बाद से दुकान नहीं खोली थी और घर से गायब था.