रांची: राज्य के अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, पिछड़ा वर्ग, कल्याण और परिवहन मंत्री चम्पई सोरेन ने शुक्रवार को पद का प्रभार ग्रहण किया. इस अवसर पर परिवहन विभाग के सचिव के रवि कुमार, कल्याण विभाग एवं परिवहन विभाग के पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे.
परिवहन मंत्री ने नये मोटरवाहन कानून पर पूछे गये एक प्रश्न के उत्तर में कहा कि समीक्षा के बाद सरकार इस पर निर्णय लेगी. उन्होंने कहा कि वह सभी झारखंड आंदोलन की उपज है, राज्य की भौगोलिग स्थिति और पांचों प्रमंडल की समस्याओं से अवगत है, जिस काम का दायित्व मिला है, उसे वे अच्छी तरीके से निभाएंगे.
स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता तथा उत्पाद एवं मद्य निषेध मंत्री जगरनाथ महतो ने भी पद का पदभार ग्रहण किया. इस मौके पर शिक्षा सचिव ए.पी.सिंह एवं उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग के ए. के. सिंह सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मी मौजूद थे.