जमशेदपुर: केंद्र सरकार के बैंक विरोधी नीति के खिलाफ देशभर के बैंक एक दिन हड़ताल पर है. वैसे तो यह हड़ताल आधिकारिक तौर पर 1 दिन का है, लेकिन अगले 3 दिनों तक बैंक बंद रहेगा. सोमवार को बैंक खुलेगी. उधर बैंक हड़ताल होने के कारण करोड़ों रुपए के कारोबार पर बुरा असर पड़ेगा.
अहले सुबह से बैंक के कर्मचारी अपने अधिकारों की मांग को लेकर अपने- अपने बैंकों के बाहर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. आपको बता दें कि बैंक इम्पलाई यूनियन ने पूरे देश भर में बैंक बंद करने का ऐलान किया है. इनकी मांग है कि केंद्र सरकार बैंकों को प्राइवेट कंपनी के हाथों देने जा रही है, जिसका पुरजोर विरोध यूनियन कर रहा है. उधर बैंक के कर्मचारियों ने ऐलान कर दिया है, कि अगर सरकार इनकी मांगे नहीं मानती है, तो यह तो एक नमूना है आगामी एक अप्रैल से ये अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे. वैसे पूरे भारत में बैंक बंद होने से कोहराम मची है. वहीं सभी एटीएम धीरे- धीरे खाली होता जा रहा है.