जमशेदपुर: पूर्व केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सुबोध कांत सहाय आज जमशेदपुर पहुंचे जहां उन्होंने युवा शक्ति दिवस कार्यक्रम में हिस्सा लिया. आपको बता दें कि जमशेदपुर के पूर्व छात्र नेता और अखिल भारतीय पंचायत परिषद के चेयरमैन अजय सिंह के जन्मदिन को शहरवासी युवा शक्ति दिवस के रूप में मनाते हैं जहां युवाओं को समाज के मुख्यधारा से जोड़ने को लेकर कई कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं.
वहीं इस कार्यक्रम में न केवल राजनीतिक बल्कि समाज के हर वर्ग को लोग शिरकत करते हैं. आज भी युवाओं को नशा से दूर रहने का संकल्प दिलाया गया. जहां नशा के दुष्परिणाम पर उपस्थित वक्ताओं ने युवाओं का मार्गदर्शन किया. वहीं कार्यक्रम में हिस्सा लेने के बाद पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय मीडिया से मुखातिब होते हुए सीएए और एनआरसी पर केंद्र सरकार को आड़े हाथ लेते हुए केंद्र सरकार पर संविधान के साथ छेड़छाड़ का आरोप लगाया. उन्होंने एनआरसी और सीएए बिल को संविधान के खिलाफ बताया और पुरजोर तरीके से विरोध किए जाने की वकालत की.