जमशेदपुर: शहर में कई निजी संस्थाओं, सरकारी स्तर पर लोगों को नटवरलालों से सचेत होने के लिए जागरूक किया जा रहा है. बावजूद ये शातिर अपराधी अपने मंसूबों में बड़ी आसानी से कामयाब होते नजर आ रहे हैं.
ताजा मामला है जुगसलाई थाना अंतर्गत श्रुति चौक का जहां दो नटवरलालों ने गहने साफ करने के बहाने से ढ़ाई लाख के गहनों पर हाथ साफ किया. जुगसलाई श्रुति चौक निवासी व्यवसायी भूपेंद्र सिंह की धर्मपत्नी अपने घर पर अकेले थी. मौके का फायदा उठाते हुए दो शातिर अपराधी उनके घर पहुंचे, और बर्तन, गहने सफाई करने के बहाने उनके ढ़ाई लाख के गहने लेकर चलते बने.
जब महिला को इस बात का अहसास हुआ कि वो ठगी की शिकार हुई है तो उन्होंने इसकी सूचना घर के अन्य सदस्यों को दी. इस मामले में पीड़ित परिवार के द्वारा जुगसलाई थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई गई है.
वहीं जुगसलाई थाना प्रभारी नित्यानंद महतो ने बताया कि बर्तन और गहना साफ करने के बहाने अपराधी के द्वारा धोखाधड़ी की इस घटना को अंजाम दिया गया है. उन्होंने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में दो लोग देखे गए हैं. जिनकी पहचान अब तक नहीं हो पाई है. उन्होंने कहा कि उनकी पहचान के लिए पुलिस अपनी तरफ से हर हथकंडे अपना रही है.