विकास कुमार राम,
गो़ड्डा: सुन्दर पहाड़ी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सुन्दर पहाड़ी के वरिष्ट चिकत्सक डा0 सुनील कुमार के सेवा निर्वित होने के पश्चात शुक्रवार को प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा0 अनिल सोरेन के द्वारा अस्पताल परिषर मे भावभीनी विदाई समारोह आयोजित किया गया.
प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी एवं चिकित्सको द्वारा शॉल, बुके व वस्त्र से सम्मानित किया गया. इस मौके पर डा0 शिशिली प्रभा’ डा0 संजीव कुमार’ सुमन’ डा0सुनील कुमार, डॉ गुण सागर, डा0 नवीन कुमार भारती, डा0 शुसिल मुर्मू,लिपिक मनोज पहाड़िया एवं सभी स्वास्थ्य कर्मीगण उपस्थित थे.