नई दिल्ली: पुलिस ने शुक्रवार को बंगाल बीजेपी अध्यक्ष दिलीप घोष के खिलाफ शुक्रवार को सेक्शुअल हैरासमेंट का मामला दर्ज किया है. उन्होंने गुरूवार को नागरिकता संशोधन अधिनियम का विरोध कर रही एक महिला के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी.
दक्षिण कोलकाता में बीजेपी की रैली में संस्क़त यूनिवर्सिटी की एक छात्रा ने ”नो सीएए, नो एनआरसी” का पोस्टर दिखाया था. छात्रा की बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पिटाई कर दी थी और उसके पोस्टर को फाड़ दिया था.
इस मामले पर टिप्पणी करते हुए घोष ने कहा था, ”उस लड़की को अपने भाग्य के सितारों का धन्यवाद देना चाहिए जो उसका केवल पोस्टर फाड़ा गया, उसके साथ कुछ नहीं किया गया.”
बीजेपी कार्यकर्ताओं की हरकतों का समर्थन करते हुए घोष ने कहा था, ”हमारे लोगों ने सही किया. वो लोग क्यों हमारी रैलियों में प्रदर्शन करने आते हैं. हमने इनका बहुत बर्दाश्त कर लिया. अब हम इन्हें बर्दाश्त नहीं करेंगे.
”बता दें दिलीप घोष मेदिनीपुर से बीजेपी सांसद हैं. उन्होंने पटौली से लेकर बाघाजतिन तक रैली की थी.
शुक्रवार को प्रताड़ित छात्रा ने पटौली पुलिस स्टेशन पर बीजेपी कार्यकर्ताओं की मारपीट और दिलीप घोष के स्टेटमेंट के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई. उसने कहा कि बीजेपी के लोगों ने मेरे साथ मारपीट की. उन्होंने मुझे गालियां दी. फिर मैंने दिलीप घोष का स्टेटमेंट सुना. इसलिए मैंने थाने आकर एफआईआर दर्ज कराई.’