केरल: केरल की स्वास्थ्य मंत्री के. के. शैलजा ने कहा कि सोशल मीडिया पर कोरोनो वायरस को लेकर भ्रामक पोस्ट करने वाले तीन लाेगों के खिलाफ मामला दर्ज किया जायेगा.
शैलजा ने शुक्रवार को यहां संवाददाताओं से बातचीत करते हुए कहा कि लोगों में भ्रामक जानकारी फैलाने में शामिल इन लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. इनकी इस गलत जानकारी वाली पोस्ट के कारण लोगों में दहशत फैल गई है.
इसके अलावा उन्होंने बताया कि जिस लड़की की कोरोनावायरस रिपोर्ट सकरात्मक आयी थी, उसकी हालत अब स्थिर है.