विकास कुमार राम,
गोड्डा: प्रधानमंत्री आवास योजना की सभी डिले हाउस को 31 जनवरी तक पूर्ण कराने की दिशा में प्रखंड विकास पदाधिकारी सुंदरपहाड़ी सुमन कुमार सौरभ ने पूरे अपनी टीम के साथ शुक्रवार को बड़ा पाकतरी पंचायत के सभी लंबित आवासों का निरीक्षण किया गया. जिसमें निरीक्षण के दौरान बड़ा पलमा के लाभुक मांगे पहाड़िया पेरतारा के लाभुक देवा पहाड़ियां तथा गढ़सिंगला के लाभुक जगदीश पहाड़िया, पूसा पहाड़िया, सुरजा पहाड़िया एवं सुरेश पहाड़िया को ससमय आवास निर्माण नहीं करने के कारण कड़ी फटकार लगाई गई.एवं जल्द से जल्द आवास पूर्ण करने का अल्टीमेटम दिया गया.
साथ ही बीडीओ द्वारा कुशमाहा पंचायत के परकानी गांव के लंबित आवास का निरीक्षण किया गया. वहां के लाभुक चंदू पहाड़िया, सीता पहाड़िया, सीताराम पहाड़िया एवं देवा पहाड़िया द्वारा बताया गया कि गांव के ही गणेश पहाड़िया के द्वारा सामग्री आपूर्ति के नाम पर उक्त लाभुकों का पैसा ले लिया गया है. बीडीओ द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए संबंधित पंचायत सचिव को गणेश पहाड़ियां के विरुद्ध सरकारी कार्य में व्यवधान उत्पन्न करने एवं अनावश्यक हस्तक्षेप करने हेतु स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया गया.
बीडीओ द्वारा विभिन्न ग्रामों के निरीक्षण के दौरान वहां के आंगनबाड़ी केंद्रों का भी औचक निरीक्षण किया गया तथा जो आंगनबाड़ी केंद्र बंद पाए गए उन सभी आंगनबाड़ी केंद्रों की सेविका, पोषण सखी एवं सहायिका से स्पष्टीकरण की मांग की गई तथा उनका मानदेय अगले आदेश तक स्थगित किया गया साथ ही महिला प्रवेक्षीका निर्मला टूडू से भी उक्त संदर्भ में स्पष्टीकरण की मांग की गई.
उक्त जांच टीम में बीडीओ सहित प्रखंड सांख्यिकी पर्यवेक्षक राजाराम पासवान, ब्लॉक कोऑर्डिनेटर पीएमएवाई जी अमरेश कुमार सिन्हा, पंचायत सचिव वासुदेव साह एवं कंप्यूटर ऑपरेटर संतोष कुमार उपस्थित थे.