रांची: झारखंड की राजधानी रांची से बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां बड़गाई इलाके में एक परिवार के तीन लोगों के नृशंस हत्या कर दी गई. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.
वहीं, रांची के एसपी सिटी ने बताया कि पुलिसकर्मी बृजेश तिवारी की पत्नी, बेटा और बेटी घर में मृत पड़े मिले है. फिलहाल इस मामले में पुलिसकर्मी बृजेश की भूमिका संदिग्ध है.
मामला रांची के बड़गाईं इलाके के चित्रगुप्त नगर का है. यहां रात 12.30 बजे इस वीभत्स घटना को अंजाम दिया गया.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्पेशल ब्रांच में कार्यरत पुलिसकर्मी बृजेश तिवारी ने शराब के नशे में घटना को अंजाम दिया है. वहीं, रिंकी देवी, बेटा बादल और बेटी खुशबू की हत्या में घरेलू विवाद की बात भी सामने आ रही है. घटना को अंजाम देने के बाद बृजेश ने भी जहर खा लिया था, जिसे रिम्स में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.
बृजेश तिवारी स्पेशल ब्रांच में कार्यरत है और करीब दो साल से अपने परिवार के साथ बड़गाई इलाके में रह रहा था. सदर थाना की पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन कर रही है. फिलहाल बृजेश झारखंड पुलिस के स्पेशल ब्रांच के एस आई बी के डीएसपी मनीष तोपो का बॉडीगार्ड है.
बता दें कि बृजेश की बेटी खुशबू बरियातू के सेवंथ डे स्कूल में दसवीं और बेटा आठवीं में पढ़ता था. यह परिवार बड़गाईं में डेढ़ साल से बलदेव साहू के मकान में किराए पर रह रहा था.