गोड्डा: पथरगामा में प्रत्येक वर्ष की भांति गांधीग्राम के मैदान पर दो दिवसीय सिदो कान्हू मेला का आयोजन किया गया. शुक्रवार को मेला के समापन के अवसर पर पूर्व विधायक संजय यादव ने कहा कि हेमंत सोरेन के नेतृत्व में झारखंड का विकास होगा. बेरोजगारों को रोजगार मिलेगा. शिक्षा के क्षेत्र में भी आमूलचूल परिवर्तन किया जाएगा. चुनावी घोषणा को अब धरातल पर लाने कार्य शुरू कर दिया गया है.
मौके पर बोरियो विधायक लोबिन हेंब्रम को भी आना था. परंतु अपरिहार्य कारणों के कारण वह नहीं आ पाए. विजेता प्रतिभागियों के बीच पुरस्कार वितरण के बाद मेला का समापन किया गया. मेले के अवसर पर हुए खेलकूद में पुरुषों के 500 मीटर की रेस में रानीपुर के मानवेल टुडू प्रथम केरवार के रूपेश यादव द्वितीय तथा बखड्डा के निशांत मुर्मू तृतीय स्थान पर रहे.
पुरुषों के 300 मीटर की रेस में सुमन कुमार सिंह प्रथम डुमरिया के दिनेश टुडू द्वितीय तथा तेतरिया टीकर के अजय कुमार तृतीय स्थान पर रहे. पुरुषों की एक 100 मीटर की रेस में श्रीपुर के रजीन मुर्मूू प्रथम तथा गांधीग्राम के राहुल कुमार द्वितीय स्थान पर रहे और कोलेहुआ के सोनालाल सोरेन को तृतीय स्थान पर संतोष करना पड़ा.
लंबी कूद में केरवार के रूपेश यादव प्रथम तथा कारूडिह के धीरेंद्र यादव द्वितीय और कमलडिहि के सानत हेंब्रम तृतीय स्थान पर रहे. ऊंची कूद में लखन पहाड़ी के सुमन झा प्रथम केरवार के रूपेश यादव द्वितिय तथा कारूडीह के धीरेंद्र यादव तृतीय स्थान पर रहे. पुरुषों के तीरंदाजी में श्रीपुर के रजीन मुर्मू विजेता रहे. तीरंदाजी महिला में मंझली मरंडी विजेता रही. अंधा घड़ा फोड़ के विजेता शहाबुद्दीन अंसारी रहे. मंच का संचालन राकेश मंडल कर रहे थे.
मौके पर कमेटी के अध्यक्ष मानवेंद्र मुर्म- सचिव श्रीकांत ठाकुर कोषाध्यक्ष कमलेश मुर्मू रिंकू कुमार वासुदेव सोरेन प्रधान बास्की अनिल मांझी सुबोध मुर्मू आदि मौजूद थे.