साजन मिश्रा,
गोड्डा: थाना क्षेत्र के बेलडीहा पंचायत के बेलडीहा गांव में सरस्वती पूजा विसर्जन के दौरान मुस्लिम समुदाय के असामाजिक तत्वों के द्वारा विसर्जन जुलूस में पथराव कर दिया गया था, जिसमें विसर्जन में शामिल दो युवक का सर फट गया और गंभीर रूप से घायल हो गया है जबकि अन्य और 4-5 लोग आंशिक रूप से चोटिल हुए हैं. वहीं घटना के बाद से गांव में तनाव की स्थति बनी हुई है. मालूम हो कि गांव के योगिनी चौक से सरस्वती की प्रतिमा को विसर्जन के लिए ले जाया जा रहा था, इसी बीच दूसरे समुदाय के कुछ लोगों के द्वारा विसर्जन जुलूस को उस रास्ते से नहीं ले जाने की बात कहने लगे उसी में शामिल असामाजिक तबके के लोगों ने विसर्जन जुलूस के ऊपर ईंटा चला दिया जिससे दो युवक उत्तम कुमार पासवान (22 वर्ष) और सुप्रभात पासवान (21 वर्ष) घायल हो गया.
घटना की सूचना मिलते ही बसंतराय पुलिस प्रशासन के साथ-साथ बसंतराय प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अन्य थाना सहित जिला के अधिकारी भी उक्त गांव में पहुंचकर स्थिति को नियंत्रण में करने का प्रयास करते हुए प्रतिमा को देर रात्रि विसर्जित करवा दिया. वहीं कुछ लोगों ने बताया की असामाजिक तत्वों के बढ़े मनोबल ने पुलिस के गाड़ी पर भी पथराव कर दिया. इसी बीच शनिवार को अहले सुबह बेलडीहा गांव के दर्जनों आक्रोशित ग्रामीणों ने स्थानीय बसंतराय थाना में आकर उक्त घटना को निंदनीय बताते हुए घटना में शामिल लोगों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही और गिरफ्तारी की मांग करने लगे और घटना में शामिल मोहम्मद लुकमान, मोहम्मद इकराम, मोहम्मद मुर्शिद, मोहम्मद कलीम, मोहम्मद सग्गो, मोहम्मद इसराइल, मोहम्मद सेराज और बीबी गुलशन को नामजद अभियुक्त बनाते हुए एवं कई अज्ञात के खिलाफ आवेदन देकर मामला दर्ज करवाया. जिसके बाद बसंतराय थाना में उक्त आवेदन के आधार पर कांड संख्या 9/2020 के तहत भारतीय दंड विधान के अनुसार 147/148/149/153(A)/295(B)/307/341/323/504/506 आईपीसी धारा के तहत प्राथमिकी दर्ज किया गया.
इस बाबत सदर एसडीपीओ अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि घटना को लेकर देर रात्रि मामला को शांत करा लिया गया है इसी बीच घटना को गंभीरता से लेते हुए प्राथमिकी दर्ज भी की जा चुकी है,घटना में सम्मिलित लोगों के विरुद्ध विधि सम्मत कार्यवाही की जाएगी.