पलामू: नक्सलियों और उग्रवादियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में पलामू पुलिस को आज बड़ी सफलता हाथ लगी. पुलिस ने जिले के दो अलग अलग थाना क्षेत्रों में कार्रवाई कर क्रमशः टीपीसी (टीएसपीसी) और जेजेएमपी के तीन और दो नक्सलियों को गिरफ्तार किया. इसमें दो सबजोनल कमांडर शामिल हैं. उनके पास से आठ हथियार और गोलियां बरामद की गयी. इसमें एक पुलिस राइफल भी शामिल है.
जिले के पुलिस अधीक्षक अजय लिंडा ने बताया कि पुलिस महानिरीक्षक (अभियान) साकेत कुमार सिंह को गुप्त सूचना मिली थी कि टीपीसी के सबजोनल कमांडर निशांत उर्फ निशांत रांची आने वाला है. गिरफ्तारी के लिए निर्देशित किए जाने पर जिला पुलिस के साथ झारखंड जगुआर एवं स्थानीय थाना की पुलिस ने कार्रवाई की. 31 जनवरी को रांची के रातू से निशांत को गिरफ्तार करने के बाद उससे पूछताछ की गयी.
उसकी स्वीकारोक्ति बयान पर उसकी पहचान टीपीसी/टीएसपीसी के सबजोनल कमांडर दारा सिंह उर्फ अमित कुमार उर्फ निशांत उर्फ प्रशांत के रूप में हुई. निशांत बिहार के गया जिला अंतर्गत डुमरिया के चैरीटांड़ गांव का निवासी है. पूछताछ के दौरान पता चला कि उसके सहयोग छतरपुर, नावाबाजार एवं पांडू थाना क्षेत्र के पहाड़ी इलाके में सक्रिय है. यह भी बताया कि संगठन के हथियार नाबाजार के कुंभीखुर्द गांव में उमेश साव को रखने के लिए दिया गया है. पलामू के अलावा चतरा और बिहार के औरंगाबाद में भी कई कांडों को किए जाने की संलिप्तता स्वीकार की गयी.
नावाबाजार में कार्रवाई के लिए एएसपी अभियान अरूण कुमार सिंह, छतरपुर एसडीपीओ शंभू सिंह, झारखंड जगुआर की टीम बनायी गयी. बीती रात छापामारी करने पर कुंभीखुर्द गांव के पश्चिम दिशा वाले टोंगरी पर पुलिस बल को देखकर टीपीसी दस्ता के उग्रवादी भागने लगे. घेराबंदी कर एक उग्रवादी को पकड़ा गया. उसकी पहचान चतरा के सिमरिया थाना क्षेत्र के लुटीडीह निवासी गुलाब गंझू उर्फ पंकज के रूप में हुई. गुलाब ने खुद को टीपीसी का सबजोनल कमांडर बताया. उसने अपने दस्ते के साथियों के नाम भी बताए. उसका एरिया एनएच 98 के पश्चिम एरिया है. उसके पास से 315 बोर का लोडेड देसी रायफल और चार गोलियां बरामद की गयी.
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुनः इसी थाना क्षेत्र के कुंभीखुर्द गांव में उमेश साव के घर छापामारी की गयी. रात में ही उमेश साव को गिरफ्तार किया, वहीं घर में छुपाकर रखे गए 303 बोर एक पुलिस रायफल, 315 बोर की एक देसी रायफल, तीन भरठुआ बंदूक, 6 जिंदा गोलियां, बरामद की गयी. पुलिस को देखकर मौके से फरार हुए उग्रवादियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी तेज की गयी है.
चैनपुर से एरिया कमांडर सहित दो गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जिला मुख्यालय से सटे चैनपुर थाना क्षेत्र के कंकारी से जेजेएमपी के एरिया कमांडर सहित दो उग्रवादियों को गिरफ्तार किया गया है. एरिया कमांडर की पहचान राहुल शर्मा के रूप में हुई है. उसके एक साथी को भी किया गिरफ्तार गया है. पुलिस ने इसके पास से देसी पिस्तौल, एक जिन्दा गोली, नक्सली पर्चा बरामद किया है.
चैनपुर थाना क्षेत्र में की गयी कार्रवाई में सदर एसडीपीओ संदीप गुप्ता, चैनपुर थाना प्रभारी सुनीत कुमार सहित पूरी टीम शामिल थी.