रांची: बैंक कर्मचारियों के दो दिवसीय हड़ताल के कारण राज्यभर के बैंकों की 2372 शाखाओं में आज दूसरे दिन भी कामकाज ठप रहा. सुबह 11 बजे से ही बैंक कर्मचारी अपनी-अपनी शाखा के सामने प्रदर्शन कर रहे थे. इसके साथ ही मेन रोड पर बैंक ऑफ इंडिया के सामने कर्मियों ने प्रदर्शन किया.
कर्मचारियों की प्रमुख मांग वेतन वृद्धि के साथ पुरानी पेंशन योजना को फिर से शुरू करना है. बताया जा रहा है कि आइबीए की तरफ से कर्मचारियों के साथ एक बार फिर से बातचीत की कोशिश की गई.
आइबीए द्वारा कर्मचारियों को 15 प्रतिशत की वेतन वृद्धि का प्रस्ताव दिया गया. मगर यूनियन द्वारा इसे मानने से इनकार कर दिया गया. यूनियन के डी.एन त्रिवेदी ने बताया कि वे अपनी बारह सूत्री मांगों का ज्ञापन राज्यपाल और सभी जिले के डीसी को देंगे. उन्होंने कहा कि आज केंद्र सरकार के चपरासी के बराबर बैंक के क्लर्क का वेतन है. ऐसे में हम कैसे काम कर सकते हैं. दिनों दिन बैंक पर वर्क लोड बढ़ता जा रहा है. ऐसे में उचित वेतन हमारा हक है. दूसरे दिन भी बैंक हड़ताल की वजह से लोगों को काफी दिक्कत हुई.
सबसे ज्यादा दिक्कत व्यापारियों को हुई. इन बैंकों में नगद लेन देन और चेक क्लियरिंग कार्य पूर्णतरू ठप रहे. जिससे करोड़ों का कारोबार प्रभावित हुआ.