रांची: चारा घोटाले में सजायाफ्ता राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से मुलाकात करने राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवंश प्रसाद सिंह रिम्स पहुंचे. लालू से मुलाकात कर निकलने के बाद रघुवंश सिंह ने कहा कि अपने नेता की तबीयत का हाल जानने आया हूं. इससे पहले लालू प्रसाद यादव की पहल पर बीते दिन आरजेडी में डैमेज कंट्रोल की कोशिश करते हुए रघुवंश और जगदानंद ने अपनी-अपनी नाराजगी छोड़कर बंद कमरे में एक-दूसरे से मुलाकात की थी. बिहार में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर रघुवंश सिंह ने कहा कि चुनाव में बूथ स्तर पर कमेटी बनाई जाएगी.
बजट पर रघुवंश प्रसाद सिंह कहा कि आर्थिक मंदी हो गई है. सभी देशों से अपने देश का जीडीपी का रेट घट गया. पड़ोस के देश पाकिस्तान, बांग्लादेश, भूटान, श्रीलंका, म्यांमार सभी से हमारा जीडीपी ग्रोथ नीचे चला गया. उन्होंने कहा कि मंदी में कोई सुधार नहीं हो रहा है. सिर्फ आंकड़ों की हेरा फेरी की जा रही है. वहीं देश के लोगों को मोदी सरकार ने सीएए और एनआरसी में उलझा दिया है.