रांची: फेडरेशन ऑफ झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के सभी सदस्यों ने मिलकर चैंबर भवन में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश वित्तीय वर्ष 2020-21 का आम बजट देखा. चैंबर अध्यक्ष कुणाल आजमानी ने कहा कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी आम बजट को देखने-सुनने की व्यवस्था चैंबर भवन में की गई है. इस अवसर पर चैंबर भवन में प्रदेश के व्यापारी, उद्यमी व प्रोफेशनल्स मुख्य रूप से आमंत्रित किया गया था. कुणाल आजमानी कहा कि मेरे विचार में जब तक पूरी तरह से बजट को समझा नहीं जाएगा तब तक उसपर किसी भी प्रकार कि प्रतिक्रिया देने से बचना चाहिए.
चैंबर भवन में एक साथ कई व्यापारियों ने सदन से लाइव बजट को देख और उसपर आपस में विचार विमर्श भी किया. बजट के पेश होते हीं मौके पर कई व्यापारी बजट के पक्ष विपक्ष में अपनी राय भी रखने लगे, जिससे चैंबर भवन में सदन जैसा नजारा दिखा.