लोहरदगा: आईजी नवीन कुमार सिंह एवं उपायुक्त आकांक्षा रंजन सिंह ने मीडियाकर्मियों को 23 जनवरी की घटना के बाद जिले में लगे कर्फ्यू की मौजूदा स्थिति और घटना से जांच संबंधित प्रगति पर संबोधित किया.
इस मौके पर नवीन कुमार सिंह ने बताया कि स्थिति शांतिपूर्ण है. कर्फ्यू में ढ़ील के दौरान किसी भी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है. जिले में सामान्य जन जीवन चालू रहा. कल से कर्फ्यू में ढ़ील बढ़ाई जायेगीे.
मुहल्लों में शांति समिति की बैठक चल रही है. एस आई टी तथा जांच दल अपना काम कर रही है. जिला प्रशासन की ओर से पहल की गई है.
उपायुक्त आकांक्षा रंजन सिंह ने कहा कि जिले में सभी कार्यालय खुले रहे एवं कार्यालय संबंधी कार्य किये गए. जिले के सभी विद्यालय एवं आंगनवाड़ी केंद्र भी समय पर खुले तथा मध्यान भोजन भी दिया गया. जिला में धान क्रय केंद्र खुले रहे जहां लोगों ने आकर धान दिया है. उसमें से भी कहीं से किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना की सूचना नहीं है.
आज से लोहरदगा शहरी क्षेत्र एवं उससे सटे बॉर्डर क्षेत्र में कर्फ्यू में ढ़ील सुबह 6 बजे से शाम 6 बने तक दी जायेगी. वहीं प्रखंड कुडू, कैरो, भंडरा, सेन्हा,किस्को एवं पेशरार से आज प्रातः 6 बजे से कर्फ्यू हटा ली गई है जबकि पूरे जिले में 144 की निषेधाज्ञा जारी रहेगी, जिसमें लोग 4 या अधिक की संख्या में एक जगह मजमा नही लगाएंगे.
प्रेस कॉन्फ्रेंस में डीआईजी अमोल वेणुकांत होमकर और उपायुक्त आकांक्षा रंजन सिंह भी मौजूद रहीं.