रांची: आज का पंचांग, आपका दिन शुभ (मंगलमय) हो.
●कलियुगाब्द……5121
●विक्रम संवत्….2076
●शक संवत्…….1941
●मास……………माघ
●पक्ष……………शुक्ल
●तिथी………..अष्टमी
रात्रि 08.00 पर्यंत पश्चात नवमी
●रवि…….उत्तरायण
●सूर्योदय..प्रातः 07.06.15 पर
●सूर्यास्त..संध्या 06.15.10 पर
●सूर्य राशि……मकर
●चन्द्र राशि……..मेष
●नक्षत्र…………भरणी
रात्रि 11.07 पर्यंत पश्चात कृत्तिका
●योग…………….शुक्ल
दुसरे दिन प्रातः06.27 पर्यंत पश्चात ब्रह्मा
●करण…………….विष्टि
प्रातः 07.11 पर्यन्त पश्चात बव
●ऋतु……………बसंत
●दिन…………….रविवार
आंग्ल मतानुसार :-
02 फरवरी सन 2020 ईस्वी ।
★ शुभ अंक……..4
★ शुभ रंग……..लाल
अभिजीत मुहूर्त :-
प्रातः 11.52 से 12.36 तक ।
राहुकाल :-
संध्या 04.48 से 06.11 तक ।
दिशाशूल :-
पश्चिम दिशा – यदि आवश्यक हो तो दलिया, घी या पान का सेवन कर यात्रा प्रारंभ करें।
चौघड़िया :-
प्रात: 08.31 से 09.54 तक चंचल
प्रात: 09.54 से 11.17 तक लाभ
प्रात: 11.17 से 12.39 तक अमृत
दोप. 02.02 से 03.25 तक शुभ
सायं 06.10 से 07.47 तक शुभ
रात्रि 07.47 से 09.24 तक अमृत
रात्रि 09.24 से 11.02 तक चंचल ।
आज का मंत्रः
॥ ॐ गृहदेवेशाय नमः ॥
सुभाषितानि :-
ज्ञानं तीर्थं धृतिस्तीर्थं पुण्यं तीर्थमुदाह्यतं ।
तीर्थानामपि तत्तीर्थ विशुध्दि र्मनसः परा ॥
अर्थात :- ज्ञान, धीरज और पुण्य को तीर्थ कहा है. लेकिन सब तीर्थ में विशुध्ध मन यहां श्रेष्ठ तीर्थ है.
आरोग्यं सलाह :-
सर्दी में कोमल त्वचा के अचूक उपाय :-
01. कोहनी, एड़ियों और पैरों की विशेष देखभाल करें. रात को सोते समय पैरों की मालिश करें और एड़ियों में क्रीम लगाकर सोएं. इन दिनों में एड़ियां फटने की समस्या बहुत होती है.
02. नहाने के बाद त्वचा को अच्छी तरह से पोंछ लें और नमीयुक्त त्वचा पर ही तेल या लोशन से मसाज करें ताकि आपकी त्वचा में गहराई तक रूखापन न रहे और त्वचा स्वस्थ रहे.