मेदिनीनगर: एक भारत श्रेष्ठ भारत के अंतर्गत “राष्ट्रीय एकता शिविर“ 03 से 7 फरवरी झारखण्ड के पलामू जिले के दीनदयाल उपाध्याय स्मृति भवन में आयोजित किया जा रहा है.
इस शिविर में शामिल होने के लिए प्रतिभागियों के पहुंचने का सिलसिला रविवार को शुरू हो गया. देश के विभिन्न हिस्सों से पहुंचने वाले प्रतिभागियों का आज डालटनगंज रेलवे स्टेशन पर ढ़ोल नगाड़े के साथ स्वागत किया गया. सबसे पहले पहुंचने वाले में आंध्रप्रदेश की टीम शामिल है. स्टेशन पर इन सभी का पलामू जिले के नेहरू युवा केंद्र के जिला युवा समन्यवक पवन कुमार ,गुणेश्वर साहू, नवनीत पाठक, अक्षय कुमार, विनीत पांडेय, दयानन्द टोप्पो, कांग्रेस उरांव, श्रीप्रकाश उरांव और मंजीत कुमार मेहता ने स्वागत किया.
नेहरू युवा केंद्र के जिला युवा समन्यवक पवन कुमार ने बताया कि यह कार्यक्रम 5 दिवसीय हैं. यह कार्यक्रम पूरे भारत में 23 जगह पर हो रहा है जिसमें झारखण्ड में सिर्फ पलामू जिले में हो रहा है. इस कार्यक्रम में पूरे भारत के 14 राज्यों के विभिन्न जिलों से 250 प्रतिभागी भाग लेंगे. जिसमें गोवा, असम, सिक्किम, मध्यप्रदेश, आंध्रप्रदेश, उत्तरप्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल, ओड़िशा, छत्तीसगढ़ ,राजस्थान, पंजाब, जम्मू-कश्मीर के प्रतिभागी भाग ले रहे हैं.
इस कार्यक्रम में सांस्कृतिक मंत्रालय भारत सरकार की 100 सदस्यीय टीम एवं संगीत नाटक एकेडमी दिल्ली की एक टीम भी भाग ले रही है. टीम के सदस्य अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे. इस 5 दिवसीय कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य भारत के अलग-अलग राज्यों के सामाजिक और संस्कृतिक विचारों का आदान प्रदान करना है. अलग-अलग राज्यों की प्रदर्शनी लगायी जाएगी और नगर में एकता रैली निकाली जाएगी. इस कार्यक्रम में नेहरू युवा पलामू केन्द्र के सभी युवा स्वयंसेवक आयोजन मंडली का हिस्सा रहेंगे.