चतरा: राष्ट्रीय जनता दल जिला अध्यक्ष नवल किशोर यादव ने बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि आम बजट से देशवासियों को निराशा हाथ लगी है. जनता को आशा थी कि सरकार बेरोजगारी दूर करने के लिए कोई ठोस कदम तथा महिलाओं की सुरक्षा पर बजट में ध्यान देगी.
उन्होंने कहा कि बजट का भाषण सिर्फ लंबा था पर इसमें कुछ दूरगामी सोच कहीं पर भी नजर नहीं आया. जो दर्शाता है कि सरकार के पास विजन की कितनी कमी है. बजट में कृषि, महंगाई, गरीबी आदि गंभीर विषयों पर निराशा हाथ लगी है. टैक्स में छूट सिर्फ छलावा है.
उन्होंने कहा कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट में पांच लाख तक इनकम टैक्स की छूट की घोषणा की है. मगर ऐसा बिल्कुल नहीं है कि सीधे तौर पर लोगों को इसका फायदा मिलने लगेगा. इस छूट को पाने के लिए पेंच समझना होगा. केंद्र सरकार ने करीब 70 तरह की छूट को खत्म करने का फैसला कर लिया है. ऐसे में इनकम टैक्स में छूट तभी मिलेगी, जब मिलने वाली आयकर छूटों को छोड़ने का फैसला करेंगे.