रामगढ़: सामाजिक कार्यों के द्वारा जिले में अपनी विशेष पहचान बनाने वाला झारखंड एकता मंच ने रविवार को टाइगर फाइट क्लब के किक बॉक्सरों के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता केंद्रीय अध्यक्ष रंजन सिंह और संचालन सूरज जयसवाल के द्वारा किया गया. सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय संयोजक आजाद सिंह और सहसंयोजक तुलसी महतो उपस्थित हुए.
झारखंड एकता मंच के पदाधिकारियों ने अपनी किक बॉक्सिंग का लोहा मनवाने वाले सभी सफल फाइटरों को माला पहनाकर और प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया. केंद्रीय संयोजक आजाद सिंह ने किक बॉक्सरों को मंच की ओर से पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया. उन्होंने कहा झारखंड एकता मंच जिले की प्रतिभाओं को निखारने में अपनी भूमिका का निर्वाहन हमेशा करता रहेगा. कार्यक्रम के अंत में किक बॉक्सरों ने उपस्थित लोगों के बीच आत्मरक्षा के गुर बताए. कार्यक्रम में मंच के प्रधान महासचिव संजीव सिंह, सतीश गुप्ता, राजू राठौर, जमुना प्रसाद महतो, उत्तम सिंह, अनिल करमाली सहित अन्य पदाधिकारी और स्थानीय लोग उपस्थित थे.