पंकज सिन्हा,
लातेहार: आपको बता दे कि लातेहार शहर में हिंदूवादी संगठनो के द्वारा 2 तारीख यानी आज NRC, CAA को लेकर विशाल तिरगा यात्रा निकाला जाना था. लेकिन लोहरदगा में हुई हिंसा को देखते हुए लातेहार जिला प्रशासन ने इस रैली को निकालने की अनुमति से इनकार कर दिया है. साथ ही साथ आज शहर में धारा 144 में भी लागू किया गया है. उधर CAA, NRC समर्थक आज एक दिवसीय बंद का आह्वान कर अपनी अपनी दुकानों को बंद कर समर्थन कर रहे है.
बंद समर्थको के द्वारा पेट्रॉल पंप दवा दुकान आदि भी बन्द किया गया है. हालांकि मरीज को देखते हुए इमरजेंसी में दवा उपलब्ध कराया जा रहा है. बता दे की शहर की दुकान बंद होने से शहर में पूरी तरह सन्नाटा पसरा हुआ है. उधर शरारती तत्वों की हर गतिविधियों पर नजर रखने और उनपर नकेल कशने के लिए जगह जगह पर पुलिस बल की तैनाती की गई है. गौरतलब है कि जुलूस की अनुमति नहीं मिलने से CAA, NRC समर्थको में खासा आक्रोश है उनका कहना है कि विरोध में लगातार रैली होती रही लेकिन जब समर्थन के लिए शांतिपूर्ण रैली का निर्णय हिंदूवादी संगठन निकालना चाहे तो लातेहार जिला प्रशासन के द्वारा अनुमति नही दिया जाता है. जिला प्रशासन का यह फैसला कई तरह के सवालों को खड़ा करता हैं.