चतरा: गृह मंत्रालय भारत सरकार के आदेशानुसार, महानिर्देशक केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के निर्देश पर, पवन कुमार बसन कमांडेंट 190 बटालियन के देखरेख में, आज रविवार को सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत अमर जेडी व जनता हाई स्कूल के मैदान में, शिविर का आयोजन किया गया.
शिविर में मुख्य अतिथि 190 बटालियन के सहायक कमांडेंट अनिल कुमार राय और सभी पंचायत मुखिया के उपस्थिति में कुंदा प्रखंड क्षेत्र के 5 पंचायतों के जरूरतमंदो, गरीब ,असहाय, वृद्ध, विधवा, आदिम जनजाति के लोगो के बीच.
103 कंबल ,30 सोलर लालटेन और 142 रेडियो एवं युवाओं के लिए खेलकूद सामग्री बैट, बॉल, बैडमिंटन, फुटबॉल आदि वितरण किए गए. इस मौके पर कुंदा पंचायत मुखिया रेखा देवी ज्ञानती देवी इमलीदा देवी समाजसेवी लव कुश कुमार गुप्ता अशोक यादव मुखिया पति बैजनाथ यादव समेत सीआरपीएफ 190 बटालियन के जवान शामिल थे.