रांची: झारखंड में कड़ाके की ठंड के बीच 4 फरवरी से कुछ जिलों में बारिश का दौर शुरू होने वाला है. यह सिलसिला 7 फरवरी तक जारी रहेगा. इस दौरान रात के तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक कम होने का अनुमान है. मौसम विभाग की मानें, तो 4 फरवरी को प्रदेश में कई जगहों पर हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा अथवा गर्जन एवं वज्रपात हो सकता है.
5 फरवरी को झारखंड के दक्षिणी भागों यानी पूर्वी और पश्चिमी सिंहभूम के साथ-साथ सरायकेला-खरसावां और सिमडेगा जिला में कहीं-कहीं हल्के दर्जे की बारिश हो सकती है. छह फरवरी को राजधानी रांची, बोकारो, गुमला, हजारीबाग, खूंटी, रामगढ़, पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम, सिमडेगा और सरायकेला-खरसावां जिले में एक-दो जगहों पर हल्की बारिश होने की संभावना है.