केरल: नागरिकता कानून और एनआरसी के खिलाफ देश के कई हिस्सों में हुए हिंसक प्रदर्शनों के पीछे पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया का नाम आने से सुरक्षा एजेंसियां सतर्क है.
केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने भी विधानसभा में पीएफआई के राजनैतिक संगठन सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया (एसडीपीआई) पर जमकर निशाना साधा.
उन्होंने कहा कि एसडीपीआई जैसे अतिवादी संगठन नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ विरोध का उपयोग कर अशांति फैलाने की कोशिश कर रही है. राज्य सरकार ऐसे किसी भी कार्य की अनुमति नहीं दे सकती है.
विजयन ने चेतावनी देते हुए कहा कि राज्य में सांप्रदायिक विद्वेष पैदा करने के किसी भी प्रयास से दृढ़ता से निपटा जाएगा. ऐसे लोगों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई भी करेगी.