गुमला: करंज थाना क्षेत्र के करौंदाजोर मोड़ के समीप से पुलिस ने तीन पीएलएफआइ गिरोह के अपराधियों को गुप्त सूचना के आधार पर धर दबोचा. बताया जाता है कि किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिये ये अपराधी उक्त स्थान पर जुटे थे. परंतु इससे पूर्व ही वो पुलिस के हथ्थे चढ़ गये.
पुलिस ने गिरफ्तार पीएलएफआई के अपराधियों के पास से एक कार्बाइन, दो देशी कट्टा, कई जिंदा गोली, मोबाइल सेट और पीएलएफआइ का दो पर्ची बरामद किया है. तीनों अपराधियों को पुलिस ने जेल भेज दिया है.