जमशेदपुर: अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन जमशेदपुर महानगर के द्वारा आज सम्मेलन के प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल अग्रवाल एवं प्रदेश युवा महासचिव आकाश शाह के नेतृत्व में जमशेदपुर पश्चिम के विधायक सह स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता को सराफा पहनाकर एवं अंग वस्त्र भेंट कर उनका अभिनन्दन किया.
मोहनलाल अग्रवाल ने मंत्री बन्ना गुप्ता को शुभकामनाएं दी और जनता की समस्याओं से अवगत कराया. जिसपर मंत्री के त्वरित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया. सम्मेलन के युवा महासचिव आकाश शाह नें बताया कि बहुत जल्द एक वृहद कार्यक्रम कर वैश्य समाज के लोगों द्वारा मंत्री बन्ना गुप्ता का स्वागत कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा.