जमशेदपुर: प्रखंड विकास पदाधिकारी संजय कुमार दास के निर्देश के आलोक में सभी पंचायतों में प्रखंड कर्मियों द्वारा आवास निरीक्षण का कार्य किया जा रहा है. इसी क्रम में आज उत्तरी मऊभंडार के फुलपाल, भादुवा पंचायत के महेशडूबा, आसना पंचायत के महताम एवं आसना ग्राम तथा कासचिती पंचायत के दिघा ग्राम में वर्ष 2019-20 में स्वीकृत प्रधानमंत्री आवास, बिरसा आवास एवं अंबेडकर आवास के कार्य प्रगति का निरीक्षण किया गया एवं लाभुकों से ससमय निर्माण कार्य करनमे की बात कही गई. जन सेवक सह प्रभारी कल्याण पर्यवेक्षक द्वारा दीघा ग्राम में सबर लोगों के बीच चिकित्सा अनुदान की जानकारी भी दी गई. निरीक्षण का कार्य जनसेवक पीयूष कुमार मंडल, बब्लू कुमार सोरेन एवं पंचायत सचिव रखाल मांझी तथा हिरणमय मंडल द्वारा किया गया.