नई दिल्ली: जयपुर में अशोक नगर थाना पुलिस ने एक स्पा पर सोमवार शाम कार्रवाई करते हुए मसाज की आड़ में चल रहे देह व्यापार का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने स्पा मैनेजर, एक ग्राहक और दो युवतियों को गिरफ्तार किया है.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ACP नेमीचंद ने बताया कि 22 गोदाम सर्किल पर बने एक मॉल में हैवंस थाई स्पा पर देह व्यापार की शिकायतें मिल रही थी. पुलिस ने बोगस ग्राहक बनाकर भेजा तो स्पा के मैनेजर ग्राहक की डिमांड पर देह व्यापार के लिए राजी हो गया और स्पा में मौजूद दो लड़कियों को बुलाया.
इसके बाद एक लड़की को पसंद करने के बाद नीचे खड़ी टीम को इशारा किया गया. टीम ने स्पा में छापा मारा और राजस्थान के बाहर की दो युवतियां और मैनेजर और एक अन्य को गिरफ्तार किया गया है.
इससे पहले भी राजधानी में पुलिस ने कई स्पा पर छापा मारा, वहां पर भी अनैतिक गतिविधियां पाई गई. खास बात यह रही कि ऐसे स्पा अच्छी लोकेशन और भीड़भाड़ वाले इलाके में थे. इसलिए पुलिस की नजरों से बच जाते थे. लेकिन पुलिस अब ऐसे स्पा सेंटर्स पर सर्च करके बोगस ग्राहक बनाकर पर्दाफाश कर रहे है.