नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव में पहली बार प्रचार करने उतरे कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सत्ताधारी आम आदमी पार्टी पर जमकर हमला बोला.
उन्होंने केंद्र पर निशाना साधते हुए कहा कि हिंदुस्तान में जहां देखिए हिंसा, बलात्कार, गुंडागर्दी, हत्या दिखती है. पांच साल से एक हिंदुस्तानी दुसरे से नफरत से बात करता है. ये हमारा इतिहास है.
राहुल गांधी ने कहा कि ये हिन्दू, इस्लाम, सिख धर्म की बात करते हैं, लेकिन धर्म की समझ नहीं है. किसी भी धर्म से नहीं लिखा है कि दूसरे को मारो. किसी किताब में नहीं.
उन्होंने कहा मोदी का हिन्दू धर्म किस प्रकार का है? ये आरएसएस का हिन्दू धर्म है. हिन्दू धर्म सबको जोड़कर आगे बढाने की बात करता है, लेकिन बीजेपी और आम आदमी पार्टी समाज में नफरत फैलाने का काम करते हैं.
कांग्रेस प्रत्याशी तरविंदर सिंह मारवाह के पक्ष में मतदान करने की अपील करते हुए उन्होंने कहा कि आज-कल बीजेपी के नेता देशभक्ति की बातें करते रहते हैं. पाकिस्तान का नाम लेते हैं. ये वो नेता हैं जिन्होंने पाकिस्तान में जाकर हिंदुस्तान के नारे लगाए थे. पाकिस्तान में इन्हें जेल में बंद किया गया था. बीजेपी का एक नेता दिखा दो जो पाकिस्तान में जाकर हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे लगा सके.