उत्तर प्रदेश: आजमगढ़ जिले में अज्ञात लोगों ने दूल्हे की गोली मारकर हत्या कर दी. दूल्हे की मौत से इलाके में सनसनी फैल गई है. घटना के बाद बारातियों में आक्रोश आ गया.
सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है. ये घटना आजमगढ़ के देवगांव कोतवाली क्षेत्र की है, जहां अज्ञात लोगों ने समीप आकर दूल्हे को गोली मार ली, जिससे उसकी मौत हो गई.
देवगांव कोतवाली के लालगंज बाजार के उत्तरी क्षोर पर मंगलवार रात लगभग 9 बजे दूल्हे को गोली मारी गई. दूल्हे के शव से लिपटकर दुल्हन का रो रोकर बुरा हाल हो रखा है.
बता दें कि मंगलवार को जिले के मेहनगर थाना क्षेत्र के सिंहपुर से बारात देवगांव कोतवाली क्षेत्र के लालगंज कस्बे में आई थी.
बारात उस दौरान लालगंज कस्बे में भ्रमण कर रही थी. इसी दौरान अज्ञात हमलावरों ने दूल्हे की गोली मारकर हत्या कर दी, इससे पूरे कस्बे में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में दूल्हे को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. हॉस्पिटल में आक्रोशित बारातियों ने हंगामा किया.
मौके पर पहुंची पुलिस ने बारातियों को शांत कराया. पुलिस अज्ञात बदमाशों की तलाश में जुटी है.