केरल: बेकल इलाके में एक कार में दस किलोग्राम सोना ले जा रहे दो तस्करों काे सीमा शुल्क अधिकारियों ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया.
सूत्रों के अनुसार, गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए सीमा शुल्क अधिकारियों ने एक कार को रोका और तस्करी के लिये ले जा रहे सोने को जब्त कर लिया.
गिरफ्तार किये गये दाेनों तस्कर महाराष्ट्र के निवासी है. पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है.