पंकज सिन्हा,
लातेहार: बालूमाथ थाना क्षेत्र के अति नक्सल प्रभावित लेबड़ाही और हेरहंज थाना क्षेत्र के आसवे जंगल में 14 एकड़ में लगी अफीम की खेती को पुलिस ने आज मंगलवार को नष्ट किया. बालूमाथ के अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी रणवीर सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने एक अभियान चलाकर इस पोस्ते की खेती को नष्ट किया है.
मालूम हो कि पोस्ते से अफीम तैयार करने को लेकर शामिल गिरोह ने वन भूमि के बड़े हिस्से पर फसल को लगाया था. जिस इलाके में पोस्ते की फसल लगी हुई थी, वह इलाका अतिनक्सल प्रभावित होने के साथ-साथ जंगलों से घिरा पड़ा है.
इस अभियान में बालूमाथ के पुलिस इंस्पेक्टर राजेश मण्डल, बालूमाथ के थाना प्रभारी सुभाष पासवान समेत जिला बल के जवान शामिल थे.
बालूमाथ के एसडीपीओ रणवीर सिंह ने कहा कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा और दोषियों को किसी भी हाल पर बख्सा नहीं जाएगा.