रांची: चीन से रांची आयी कांके की छात्रा के कोरोना वायरस की जांच रिपोर्ट निगेटिव आयी है. छात्रा के सैंपल को जांच के लिए पूर्ण स्थित राष्ट्रीय विषाणु संस्थान में भेजा गया था. जांच रिपोर्ट तीन दिन पहले रिम्स के माइक्रोबॉयोलॉजी द्वारा भेजा गया था. माइक्रोबॉयोलॉजी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ मनोज कुमार ने बताया कि दो सैंपल पुणे भेजे गये थे, जिसकी रिपोर्ट निगेटिव आयी है. फिलहाल कोई सैंपल जांच के लिए पुणे नहीं भेजा गया है, क्याेंकि केंद्र सरकार द्वारा स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि चीन के वुहान क्षेत्र से आने वाले लोगों की ही जांच करनी है, भले ही उनमें लक्षण नहीं मिले. चीन के अन्य क्षेत्र से आने वाले लोगों का सैंपल नहीं लेना है.